December 2023

सरकारी नीतियाँ और उसके समाज पर प्रभाव

सरकारों द्वारा विभिन्न उपक्रमों जैसे बिजली, पानी, एलपीजी सिलिंडर आदि पर चलाये जा रहे कुछ “टेरिफ प्लान” जो अलग अलग राज्यों अलग अलग भाव के हैं जिसमें सीमाएं निर्धारित की हुई हैं कि 1-200 यूनिट तक 200-400 यूनिट और उससे ऊपर, इसी तरह जल का और रसोईघर के गैस सिलिंडर का ! इससे हमें यह लगता है कि इन टैरिफों से बिजली, जल और एलपीजी की खपत कम होगी लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि इसके प्रभाव परिवारों में पड़ते हैं

ताजमहल, Tajmahal, आगरा, Agra

ताजमहल : मकबरा या मन्दिर ?

जैसा की हम जिज्ञासु प्रवृति के लोग जानते ही हैं कि भारत में भारतीय इतिहास को किस प्रकार छुपाया गया है l सत्य के उपासकों के देश भारत में कई सभ्यताए आई और यहीं दफ़न हो गईं किन्तु बीती शताब्दियों में जो सभ्यताएं भारत में आईं वे सभ्यताएं बर्बर थीं उनका उद्देश्य केवल अधिकार करना या राज करना ही नहीं था उनका उद्देश्य किसी भी देश की और वहां के रहने वालों की सभ्यता, संस्कृति और परम्पराओं को नष्ट कर अपनी संस्कृति को वहां के लोगों पर थोपना था, इसके लिए उन्हें जो करना था वह था उस स्थान के लोगों में एक हीन भावना उत्पन्न कर उनको नीचा दिखाना और अपनी श्रेष्ठता दिखा कर उन्हें मतांतरित करना l

error

If you liked this article please share it with your friends

LinkedIn
Share
WhatsApp
URL has been copied successfully!
Scroll to Top