“गजवा-ए-हिन्द” (भारत, इस्लाम और पैगम्बर मोहम्मद)
गजवा-ए-हिन्द या भारत पर विजय :- इस्लाम की हदीस (सुन्नन नासाई : जिहाद की किताब) और कुछ इस्लामिक विद्वानों द्वारा भारत पर इस्लाम के कब्जे को पैग़म्बर मुहम्मद का एक सपना बताते हैं जिससे मुसलमानों के जन्नत जाने का रास्ता खुलेगा ! इस घोषणा में मुसलमानों और काफिरों के बीच भारत में एक युद्ध होगा जिसमें मुसलमानों की जीत होगी और भारत में इस्लाम का राज कायम हो जाएगा तथा भारत में पूरी तरह से शरिया के कानून (इस्लामिक नियम) लागु होंगे ।